logo

बैसाखी और मेष संक्रान्ति त्यौहार उमंग उत्साह और परोपकार का प्रतीक है - डॉ. सुरेश मिश्रा

● बैसाखी और मेष संक्रान्ति त्यौहार उमंग उत्साह और परोपकार का प्रतीक है - डॉ. सुरेश मिश्रा

श्री दुर्गा देवी मन्दिर पिपली के अध्यक्ष व कॉस्मिक एस्ट्रो के निदेशक वास्तु व ज्योतिष आचार्य डॉ. सुरेश मिश्रा ने बताया कि बैसाखी का पर्व मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा के किसान उमंग उत्साह से मनाते है। बैसाखी के दिन फसल को काटकर घर आ जाने की खुशी में लोग ईश्वर को धन्यवाद करते हैं। इस दिन ईश्वर का धन्यवाद करने के लिए प्राप्त हुई फसल में से अन्न का कुछ अंश अग्नि स्वरूप परमात्मा को अर्पित किया जाता है और अन्न का प्रसाद सभी में वितरित किया जाता है। वहीं नाचते गाते हुए उल्लास पूर्वक बैसाखी के पर्व को मनाया जाता है।


बैसाखी का महत्त्व क्या है ?:

बैसाखी 13 अप्रैल 1699 को सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने आनंद साहिब में मुगलों के आक्रमण और अत्याचारों से मुकाबला करने के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी के दिन पवित्र गुरुद्वारों में कई तरह के धार्मिक आयोजन और कीर्तन किया जाता है। बैसाखी के दिन से ही पंजाबी समुदाय में नए साल की शुरुआत भी होती है। इस दिन गुरुद्वारों को खूब सजाया जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और खुशियां मनाते हैं। शाम को इकठ्ठा होकर गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। बैसाखी के पर्व को बेहद धार्मिक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से परमपिता परमेश्वर और संतों और सदगुरुओं की कृपा मिलती है और जीवन खुशियों से भरा रहता है। बैसाखी हिंदुओं के लिए भी विशेष है। ऐसी मान्यता है कि हजारों सालों पहले जनमानस के कल्याण हेतु गंगा इसी दिन धरती पर उतरी थी।

सनातन धर्म में आरती और दशांश का क्या महत्व है ?

सनातन धर्म में भगवान की कृपा और धन्यवाद के लिए सुबह और शाम को आरती परिवार सहित की जाती है ।
जिस घर में आरती होती है उनके परिवार में सुख समृद्धि और खुशियों का वातावरण बना रहता है । नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं होता है I
सभी धर्म में अपनी कमाई का दसवां हिस्सा सदगुरु के लिए या गुरुद्वारे या मन्दिर या मस्जिद या चर्च या गरीबों और जरूरतमंदों या जीव जन्तुओं आदि के परोपकार लिए अवश्य दिया जाता है क्योंकि उससे धन की शुद्धि होती है। महर्षि वेदव्यास जी कहते है कि परोपकार के समान कोई पुण्य नहीं है और दूसरों को दुखी करने के समान कोई पाप नहीं है I अधिकतर संतों ने अपने वचनों में बताया है कि मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद भगवान की कृपा से मिलता है।

मेष संक्रांति का महत्त्व -

इसी दिन सभी ग्रहों के राजा सूर्यदेव मीन राशि की अपनी यात्रा को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन को मेष संक्रांति कहा जाता है। इसलिए बैसाखी को पवित्र नदियों में स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित किया जाता है।
13 अप्रैल 2024 , शनिवार बैसाखी के दान-पुण्‍य के लिए आपके आसपास जो भी जरूरतमंद दिखे तो आप मेष संक्रांति के शुभ मुहूर्त में दान करके पुण्य अर्जित कर सकते हैं। श्रद्धायुक्त दान से जातक को निरोगी काया, धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। पद्मपुराण में इस दिन तीर्थ स्नान ,गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है। बुजुर्ग और रोगी जातक घर पर ही मानसिक ध्यान या घर में रखे गंगाजल से स्नान कर सकते हैं।
सक्रांति राशिफल - मेष, कर्क,सिंह,तुला, वृश्चिक,मकर और कुंभ राशि वालों को लाभदायक रहेगी। शेष राशि वालों को निजी कार्य में सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि उचित लाभ कम मिलेगा।

विद्या प्राप्ति और सुख समृद्धि हेतु उपाय :

विद्या में सफलता के लिए बैसाखी पर भीगी हुई साबुत उड़द की दाल पक्षियों को खिलाने से लाभ मिलता है। गाय को हरा घास या चारा खिलाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है ।

अपनी सुख समृद्धि और धन वृद्धि के लिए बैसाखी के पावन पर्व पर चावल की खीर बनाकर गरीब व्यक्तियों में बाटें। इससे गरीबों का आशीर्वाद मिलेगा और आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा।

1
1398 views